महादलित महिलाओं ने किया सड़क का शिलान्यास
फोटो है 26 में – कैप्सन : सड़क का शिलान्यास करते सांसद के प्रतिनिधि खगडि़या. सांसद चौधरी महबूब अली कैसर कोष से तथा क्षेत्रीय विकास योजना की 13 लाख 50 हजार 900 रुपये की लागत से निर्माण किये जाने वाले पीसीसी सड़क का शिलान्यास स्थानीय वार्ड पार्षद दुलारी देवी ने किया. उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी […]
फोटो है 26 में – कैप्सन : सड़क का शिलान्यास करते सांसद के प्रतिनिधि खगडि़या. सांसद चौधरी महबूब अली कैसर कोष से तथा क्षेत्रीय विकास योजना की 13 लाख 50 हजार 900 रुपये की लागत से निर्माण किये जाने वाले पीसीसी सड़क का शिलान्यास स्थानीय वार्ड पार्षद दुलारी देवी ने किया. उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी सड़क से मध्य विद्यालय आवास बोर्ड के बनाये जाने वाले सड़क का देख भाल हम ग्रामीणों की जिम्मेदारी है. सांसद कार्य व्यस्त रहने के कारण हम ग्रामीणों को शिलान्यास का दायित्व दिया था. मौके पर सांसद प्रतिनिधि अब्दुल जफर आलम, लोजपा नेता विभूति प्रसाद यादव, अरविंद स्वर्णकार, रालोसपा के जिलाध्यक्ष अमित कुमार मंटू, विजय कुमार, प्रकाश राम, महेश सदा के अलावा अधिवक्ता प्राणेश कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.