सड़क अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग
खगडि़या. चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के कबीर नगर में आम रास्ते को बंद करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की मांग अधिवक्ता ने पुलिस अधीक्षक से की है. अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार, पूनम मिश्रा, अशोक कुमार सिन्हा, सुधीर पंडित, विजय कुमार यादव, राकेश रंजन, रविंद्र कुमार रवि आदि ने एसपी व थानाध्यक्ष को आवेदन देकर बताया कि […]
खगडि़या. चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के कबीर नगर में आम रास्ते को बंद करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की मांग अधिवक्ता ने पुलिस अधीक्षक से की है. अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार, पूनम मिश्रा, अशोक कुमार सिन्हा, सुधीर पंडित, विजय कुमार यादव, राकेश रंजन, रविंद्र कुमार रवि आदि ने एसपी व थानाध्यक्ष को आवेदन देकर बताया कि सन्हौली पंचायत के कबीर नगर मुहल्ला में आने-जाने वाले मुख्य सड़क को मुहल्ला के दबंग लोगों द्वारा अवरुद्ध कर दिया गया है. सड़क पर ईंट रख कर आवागमन ठप कर दिये जाने से मुहल्ला के लोगों को निकलना मुश्किल हो गया है. विरोध करने पर कुछ लोग धमकी देते हैं. उन्होंने सड़क के अतिक्रमण को मुक्त कराने की मांग की है. इधर, थानाध्यक्ष रंजीत रजक ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी. दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.