विष्णु महायज्ञ के दूसरे दिन वही ज्ञान की गंगा ,उमड़े श्रद्धालु

फोटो 16, 17 व 18 मेंकैप्सन- यज्ञ स्थल पर प्रवचन देते संत , देवी देवताओ की आकर्षक प्रतिमा व तीन मंजिला फुस का हवनस्थलप्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय तेलिहार स्थित यज्ञस्थल पर मंगलवार को नौ दिवसीय श्री-श्री 108 महाविष्णु यज्ञ के दूसरे दिन यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ हवन व पूजा अर्चना को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 12:05 AM

फोटो 16, 17 व 18 मेंकैप्सन- यज्ञ स्थल पर प्रवचन देते संत , देवी देवताओ की आकर्षक प्रतिमा व तीन मंजिला फुस का हवनस्थलप्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय तेलिहार स्थित यज्ञस्थल पर मंगलवार को नौ दिवसीय श्री-श्री 108 महाविष्णु यज्ञ के दूसरे दिन यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ हवन व पूजा अर्चना को उमड़ पड़ी. सुबह प्रारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण चार घंटे तक चली. इससे उच्चारण से पूरा इलाका भक्तिमय हो उठा. इसके बाद दोपहर से श्रीमदभगवद्गीता व रामचरित मानस की कथा शुरू हुई. जो रात्रि नौ बजे तक चली. कथा के दौरान चित्रकूट के श्री बालयोगी विष्णुदत्त जी महाराज ने भक्ति व ज्ञान का सूक्ष्म चित्रण कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने कहा कि मानव जीवन में जबतक अंधकार प्रतीत होता रहेगा तबतक प्रभु का दर्शन करना संभव नहीं है. ज्ञान गंगा में अपने जीवन को स्नान कराकर जब सच्चे ज्ञान की अनुभूति होगी. प्रभु का दर्शन शीघ्र होगा. यज्ञ स्थल पर बनी 51 देवी देवताओं की आकर्षक प्रतिमा व रात्रि में होने वाले रासलीला श्रद्धालुओं का मन मोह रहा है. भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजक कमेटी के अध्यक्ष परमानंद सिंह, उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह, राकेश कुमार, सचिव अरुण कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रकाश सिंह, महादेव सिंह, दिलीप सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह, आनंदी सिंह समेत दर्जनो ग्रामीणों अलग-अलग टीम गठित कर महायज्ञ का जोरदार प्रचार प्रसार करवा रहे हैं. यज्ञ स्थल पर मेले का भी आयोजन किया गया. इसमें झूला, करतब आदि बच्चों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. महायज्ञ के आयोजन से गांव में उत्सव का माहौल है.

Next Article

Exit mobile version