गोगरी में ब्रॉड बैंड सेवा बदहाल
गोगरी. गोगरी में आये दिन इंटरनेट सेवा लगातार फेल रहती है. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से गोगरी बीएसएनएल की सेवा चरमरा गयी है. विभागीय उदासीनता के कारण गोगरी में सप्ताह में दो दिन ब्रॉड बैंड की सेवा खराब रहती है. इससे बीएसएनएल उपभोक्ता से लेकर आमलोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता […]
गोगरी. गोगरी में आये दिन इंटरनेट सेवा लगातार फेल रहती है. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से गोगरी बीएसएनएल की सेवा चरमरा गयी है. विभागीय उदासीनता के कारण गोगरी में सप्ताह में दो दिन ब्रॉड बैंड की सेवा खराब रहती है. इससे बीएसएनएल उपभोक्ता से लेकर आमलोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बीएसएनएल से सभी विभाग व बैंकों को इंटरनेट सुविधा से जुड़े होने के कारण आम आदमी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उपभोक्ता सुमन कुमार सिन्हा ने बताया कि ब्रॉड बैंड की सेवा बदहाल ही रहती है, जिससे इंटरनेट पर होने वाले कई कार्य प्रभावित हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि छात्रों को ऑन लाइन आवेदन करने सहित कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि विभाग के इस उदासीन रवैये के कारण उपभोक्ताओं में आक्रोश है.