फसल लूटे मामले में कार्रवाई नदारद
खगडि़या. गोगरी थाना क्षेत्र के शिशवा गांव के रहने वाली त्रिसिंधा देवी ने एसपी को आवेदन देकर फसल लूट लिये जाने की शिकायत की थी, लेकिन इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. बुधवार को पीडि़ता ने एसपी से मिल कर फिर से न्याय की गुहार लगायी है. एसपी […]
खगडि़या. गोगरी थाना क्षेत्र के शिशवा गांव के रहने वाली त्रिसिंधा देवी ने एसपी को आवेदन देकर फसल लूट लिये जाने की शिकायत की थी, लेकिन इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. बुधवार को पीडि़ता ने एसपी से मिल कर फिर से न्याय की गुहार लगायी है. एसपी को दिये आवेदन में आवेदन में एक दर्जन लोगों के नाम का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा है कि उनके 12 बीघा में लगे फसल की उनलोगों ने लूट कर ली. वहीं उन्होंने बताया है कि विरोध करने पर सभी लोगों ने उनके घर में भी लूट की घटना को अंजाम दिया. जिस दौरान उनके 60 हजार रुपये व कई महत्वपूर्ण सामान भी साथ लेते चले गये. इधर, एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने का थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है.