दबंग शिक्षिका पति ने विद्यालय भवन तोड़ा

चौथम. तदर्थ विद्यालय शिक्षा समिति सहित ग्रामीणों ने शिक्षिका पति के मनमाने रवैये के विरोध में विद्यालय में ताला जड़ दिया. शिक्षा समिति ग्रामीणों ने संयुक्त व हस्ताक्षरित शिकायत आवेदन एक पखवारा पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया था. शिकायत आवेदन में मध्य विद्यालय बह्मा में पदस्थापित शिक्षिका पति उमाकांत यादव ने डोली के अवकाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 11:04 PM

चौथम. तदर्थ विद्यालय शिक्षा समिति सहित ग्रामीणों ने शिक्षिका पति के मनमाने रवैये के विरोध में विद्यालय में ताला जड़ दिया. शिक्षा समिति ग्रामीणों ने संयुक्त व हस्ताक्षरित शिकायत आवेदन एक पखवारा पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया था. शिकायत आवेदन में मध्य विद्यालय बह्मा में पदस्थापित शिक्षिका पति उमाकांत यादव ने डोली के अवकाश के दौरान दो दशक पूर्व जवाहर रोजगार पंचायत योजना से बने विद्यालय भवन को अवैध ढंग से तोड़ ईंट व छड़ ले गये थे. शिक्षिका पति ने दबंगता का परिचय देते हुए बिना शिक्षा समिति की अनुमति लिये व बीडीओ ,सीओ से एनओसी लिये विद्यालय भवन तोड़ दिया. विदित हो कि प्रधानाध्यापक ने भी शिक्षिका पति के मनमाने रवैये की शिकायत बीइओ सहित डीइओ को की. इस मामले को लेकर गत मंगलवार को शिक्षिका पति ने प्रधानाध्यापक के साथ दुर्व्यवहार किया. इसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को विद्यालय में ताला जड़ दिया. ग्रामीणों ने कहा कि इसकी जांच जब तक विभाग द्वारा करा कर कार्रवाई नहीं की जाती है तब तक विद्यालय बंद रखने रहेगा. बीइओ रामकुमार सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापक के द्वारा कारण स्पष्टीकरण नोटिस द्वारा उपलब्ध जवाब के आलोक में कार्रवाई के लिए डीइओ को मौखिक व लिखित सूचना दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version