बाढ़ नियंत्रण कार्यों की होगी जांच
फोटो है 14 व 15 में कैप्सन : बैठक करते जिप अध्यक्ष व उपस्थित पार्षद बाढ़ नियंत्रण कार्यों की जांच करने का प्रस्तावउप स्वास्थ्य केंद्र रानी सकरपुरा के चिकित्सा प्रभारी के विरुद्ध होगी जांचप्रतिनिधि, खगडि़यासमाहरणालय सभागार में बुधवार को आयोजित जिला परिषद की सामान्य बैठक में गहमा गहमी माहौल में हुआ. बैठक में जिप अध्यक्ष […]
फोटो है 14 व 15 में कैप्सन : बैठक करते जिप अध्यक्ष व उपस्थित पार्षद बाढ़ नियंत्रण कार्यों की जांच करने का प्रस्तावउप स्वास्थ्य केंद्र रानी सकरपुरा के चिकित्सा प्रभारी के विरुद्ध होगी जांचप्रतिनिधि, खगडि़यासमाहरणालय सभागार में बुधवार को आयोजित जिला परिषद की सामान्य बैठक में गहमा गहमी माहौल में हुआ. बैठक में जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव व उपाध्यक्ष का स्वागत किया गया. बैठक में रानी सकरपुरा गांव स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के बराबर अनुपस्थित रहने की शिकायत पर जांच करने का प्रस्ताव पारित किया गया, जबकि प्रखंड क्षेत्र में आंगनबाड़ी के द्वारा गलत रिपोर्ट दिये जाने को लेकर भी जांच करने का प्रस्ताव लिया गया. वहीं आगामी संभावित बाढ़ को देखते हुए जिले के छोटे -बड़े बांध में मिट्टी भराई कार्य में विभाग द्वारा घोर अनियमितता बरते जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कराये जाने का निर्णय जिप अध्यक्ष ने लिया तथा जांचोपरांत दोषी पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में 13वीं वित्त योजना की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वार अवैध रुप से शिक्षकों के प्रतिनियोजन करने की शिकायत उपस्थित सदस्यों की. अध्यक्ष व उपविकास आयुक्त डीइओ डॉ ब्रजकिशोर सिंह के कार्यकाल तक सभी प्रतिनियुक्ति रद्द करते हुए पुन: अपने पुराने विधायक में योगदान करने का प्रस्ताव लिया गया. बैठक में जिप उपाध्यक्ष सुनील कुमार शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ विद्यानंद दास, साधना देवी सदा, सदर प्रखंड परमानंद राय, मो एहसान नूरी सहित अन्य जिप सदस्य के अलावा सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.