खेल -खेल में बच्चों को दे ज्ञान
फोटो है 9 मेंकैप्सन- प्रशिक्षण प्राप्त करते के बाद शिक्षक चौथम. प्रखंड परिसर स्थित बीआरसी में चले रहे 30 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हो गया. इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों ने तनाव मुक्त वातावरण तैयार कर बाल केंद्रित शिक्षा बच्चों के बीच उपलब्ध कराने के गुर सिखाये . साथ ही सभी विषयों […]
फोटो है 9 मेंकैप्सन- प्रशिक्षण प्राप्त करते के बाद शिक्षक चौथम. प्रखंड परिसर स्थित बीआरसी में चले रहे 30 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हो गया. इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों ने तनाव मुक्त वातावरण तैयार कर बाल केंद्रित शिक्षा बच्चों के बीच उपलब्ध कराने के गुर सिखाये . साथ ही सभी विषयों पर आधारित रोचक तथ्यों व तरीकों की जानकारी दी गयी. समापन समारोह की अध्यक्षता बीइओ राम कुमार सिंह ने की. उन्होंने प्रतिभागी सभी शिक्षकों से अपील किया कि सीखे हुए गुणों को बच्चों तक अवश्य पहुंचाएं. मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह, प्रशिक्षक चंद्रशेखर सिंह, अजय कुमार , संयुक्ता कुमारी, विश्वेश कुमार सिंह, अरुण कुमार , मुकेश कुमार चंद्रा, राकेश कुमार, राजीव जय शंकर, मिलन, ज्योति, अंजलि शवीना, प्रवीण आदि मौजूद थे.