अश्लील गाने बजाये, तो खैर नहीं

गोगरी : राम नवमी पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शुक्रवार को स्थानीय थाने में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें शांति व विधि व्यवस्था बनाये रखने के साथ व्यायाम शाला की ओर से हाने वाले गोल प्रदर्शन में शांति व सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई. अध्यक्षता एसडीओ संतोष कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 11:03 PM

गोगरी : राम नवमी पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शुक्रवार को स्थानीय थाने में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें शांति व विधि व्यवस्था बनाये रखने के साथ व्यायाम शाला की ओर से हाने वाले गोल प्रदर्शन में शांति व सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई. अध्यक्षता एसडीओ संतोष कुमार ने की. मौके पर एसडीपीओ संजय कुमार, बीडीओ रंजीत कुमार सिंह, सीओ सुनील कुमार, नपं कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार भी उपस्थित थे.

अधिकारियों ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर सभी शराब दुकाने बंद रहेंगी. डीजे पर अभद्र गाने नहीं बजाये जायेंगे, किसी ने ऐसा कि तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सुरक्षा को लेकर सभी प्रमुख व संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी व जवान तैनात रहेंगे. वहीं इस अवसर पर व्यायामशाला द्वारा निकाले जाने वाले गोल प्रदर्शन को लेकर कहा व्यायामशाला के संचालक रूटचार्ट दें तथा नियमों का पालन करें.

वहीं एसडीओ संतोष कुमार व एसडीपीओ संजय कुमार ने लोगों से रामनवमी के अवसर पर शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा. आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाए जाने की बात कही. मौके पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने भी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की. मौके पर पूर्व विधायक नइम अख्तर, पैक्स अध्यक्ष कैलाष चन्द्र यादव, नरेश कुमार सुमन, आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version