पंतजलि योग शिविर का समापन

फोटो है 9 मेंकैप्सन- योग करते लोगअलौली. भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र हरिपुर परिसर में शुक्रवार को पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में जय भैरू ट्रेडिंग खगडि़या के सौजन्य से संचालित चार दिवसीय योग शिविर का समापन शुक्रवार को किया गया. इसमें ग्राम पंचायत राज हरिपुर के प्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभायी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 11:03 PM

फोटो है 9 मेंकैप्सन- योग करते लोगअलौली. भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र हरिपुर परिसर में शुक्रवार को पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में जय भैरू ट्रेडिंग खगडि़या के सौजन्य से संचालित चार दिवसीय योग शिविर का समापन शुक्रवार को किया गया. इसमें ग्राम पंचायत राज हरिपुर के प्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभायी. पतंजलि के स्वदेशी प्रचारक दीपक कुमार, भारत स्वाभिमान के जिला अध्यक्ष रामा शंकर प्रसाद, संगठन मंत्री धर्मेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष गोपाल प्रसाद दहलान, महिला पतंजलि के मंजू झा, पूर्ण कालीन कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार, जिलाध्यक्ष मिथिलेश्वर प्रसाद, जिला महामंत्री चंद्रशेखर प्रसाद, हरिपुर के पूर्व मुखिया अंजनी कुमार सिंह, राम उदगार सिंह, राजेश कुमार, डॉ प्रेम कुमार, नंद लाल वर्मा आदि ने अपना उदगार व्यक्त किया. चार दिवसीय योग शिविर में स्वदेशी प्रचारक दीपक कुमार द्वारा योग साधकों के बीच योग एवं प्राणायाम की सीख दिया. लोगों ने योग से निरोग एवं निरोग से योगी बनने का संकल्प लिया. पंचायत के मुखिया मीरा सिंह ने योग शिविर को अनवरत रूप से संचालित करने की बात कही. मुखिया ने बताया कि अच्छे वातावरण में योग प्रतिदिन करने से परिवार एवं संस्कार में बदलाव आयेंगे. सचांलित योग की चर्चा करते हुए लोगों ने बताया कि सामूहिक रूप से नियमित समय से योग करने का लाभ मिला है. पतंजलि योग समिति सह भारत स्वाभिमान के कार्यकर्ता से लोगों ने आग्रह किया कि इस पंचायत में योग समिति गठन कर प्रतिदिन योग शिविर संचालन की व्यवस्था की मांग की. पूर्व मुखिया अंजनी कुमार सिंह ने मनरेगा भवन में प्रतिदिन योग शिविर चलने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version