विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने रखा उपवास
फोटो है 7 मेंकैप्सन- उपवास पर बैठे संघ के अध्यक्ष के साथ शिक्षक खगडि़या. स्थानीय बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय समक्ष एक दिवसीय सामूहिक उपवास रखा. उपवास कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने किया. शिक्षकों के उपवास को देख डीइओ डॉ ब्रज […]
फोटो है 7 मेंकैप्सन- उपवास पर बैठे संघ के अध्यक्ष के साथ शिक्षक खगडि़या. स्थानीय बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय समक्ष एक दिवसीय सामूहिक उपवास रखा. उपवास कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने किया. शिक्षकों के उपवास को देख डीइओ डॉ ब्रज किशोर सिंह ने उपस्थित शिक्षकों को 10 अप्रैल तक वर्ष 1990/2000 बैच के शिक्षकों को स्नातक वेतनमान दिये जाने का आश्वासन दिया. डीइओ ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा दो सदस्यीय कमेटी के मनोनीत किये जाने के पश्चात ही स्नातक वेतन दिया जायेगा. इधर संघ के सचिव ललन कुमार ने बताया कि 10 अप्रैल तक संघ के मांग को नही माने जाने की स्थिति में 13 अप्रैल को आमरण अनशन किया जायेगा. सामूहिक उपवास कार्यक्रम में अध्यक्ष संजय कुमार, पूर्व अध्यक्ष बजेंद्र नारायण, संगठन मंत्री अविनाश चंद्र विद्याथी, प्रखंड अध्यक्ष बेलदौर के धमेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, कार्यालय सचिव रामानंद कुमार, अनिल कुमार, नवीन कुमार, विवेक कुमार, नंद कुमार, सुमन कुमार आदि शिक्षक उपस्थित थे.