नियोजित शिक्षक आज निकालेंगे मशाल जुलूस

परबत्ता. प्रखंड के रामपुर उर्फ रहीमपुर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मोजाहिदा में नियोजित शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को हुई. बैठक में संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रखंड स्तर पर रविवार को मशाल जुलूस निकालने तथा 30 मार्च को सभी विद्यालयों को बंद करने के निर्णय की जानकारी दी गयी. नियोजित शिक्षकों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 11:03 PM

परबत्ता. प्रखंड के रामपुर उर्फ रहीमपुर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मोजाहिदा में नियोजित शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को हुई. बैठक में संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रखंड स्तर पर रविवार को मशाल जुलूस निकालने तथा 30 मार्च को सभी विद्यालयों को बंद करने के निर्णय की जानकारी दी गयी. नियोजित शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष तिरंजय कुमार, सचिव रविश कुमार, जिला सह सचिव मुकेश कुमार मनु ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन तथा समान सुविधाएं चाहिए. जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार ने संघ के द्वारा घोषित कार्यक्रमों में शिक्षकों से बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान किया. अध्यक्षता रवीश कुमार एवं तिरंजय कुमार ने किया. बैठक में चंदन कुमार, चंद्रकला कुमारी, लोला सोम, विजय कुमार, निरंजन गुप्ता, प्रभाष कुमार, पूनम कुमारी, आशुतोष कुमार, शंभु कुमार, वंदना कुमारी समेत दर्जनों शिक्षकों मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version