ठग को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लायी पुलिस
खगडि़या. नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ठग को पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. एसआइ मनीष कुमार के नेतृत्व में खगडि़या पुलिस की टीम छत्तीसगढ़ के भगवानपुर जिला पहुंचे. पुलिस ने टावर लोकेशन के आधार पर ठग […]
खगडि़या. नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ठग को पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. एसआइ मनीष कुमार के नेतृत्व में खगडि़या पुलिस की टीम छत्तीसगढ़ के भगवानपुर जिला पहुंचे. पुलिस ने टावर लोकेशन के आधार पर ठग को जिंदल रोड के वृंदावन कॉलोनी से लोकल पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया. एसआइ मनीष ने बताया कि चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के सन्हौली निवासी नित्यानंद पोद्दार ने पुत्र की नौकरी के लिए मुंगेर जिले के विजंेद्र मोहन अमरेश को नौ लाख 75 हजार रुपये दिये थे. विजेंद्र मोहन ने विश्वास बनाये रखने के लिए श्री पोद्दार को एसबीआइ का तीन चेक भी दिया. नौकरी नहीं होने पर जब वे बैंक में चेक को कैस कराने के लिए पहुंचे, तो चेक बाउंस कर गया. उसके बाद श्री पोद्दार ने न्यायालय में परिवाद दायर किया. न्यायालय के आदेश पर चित्रगुप्त नगर थाने मामला दर्ज किया गया. थानाध्यक्ष रंजीत रजक ने एसआइ मनीष कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर ठग के वर्तमान पता वंृदावन जिंदलरोड भगवानपुर भेजा, जहां से उसे गिरफ्तार कर लाया गया.