आधे घंटे की बारिश ने बिगाड़ी शहर की सूरत

फोटो है 12 व 13 मेंकैप्सन- दिन में रात जैसा दिखा दृश्य व सड़क हुआ कीचड़मयप्रतिनिधि, खगडि़यासोमवार की दोपहर आसमान में काले बादल और तेज हवा के कारण स्थानीय लोग अपने निजी कार्य को जल्दी निबटा कर घर जाने को व्याकुल हो उठे. वहीं काले घने बादल के कारण शहर की सड़कों पर अंधेरा छा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 11:03 PM

फोटो है 12 व 13 मेंकैप्सन- दिन में रात जैसा दिखा दृश्य व सड़क हुआ कीचड़मयप्रतिनिधि, खगडि़यासोमवार की दोपहर आसमान में काले बादल और तेज हवा के कारण स्थानीय लोग अपने निजी कार्य को जल्दी निबटा कर घर जाने को व्याकुल हो उठे. वहीं काले घने बादल के कारण शहर की सड़कों पर अंधेरा छा गया. सड़कों पर दो पहिया व चार पहिया वाहन चालक वाहन की लाइट जलाकर आवागमन कर रहे थे. तेज हवा और सड़कों पर उड़ती धूल ने लोगों को परेशान कर दिया. लोग नाक पर रूमाल रख कर अपने घर पहुंचने की जुगाड़ कर रहे थे. वहीं कुछ ही देर में तेज हवा के साथ ही बारिश होने लगी. आधे घंटे की बारिश ने ही शहर की सूरत बिगाड़ दी. शहर के जय प्रकाश नगर के पवन कुमार, बिट्टू कुमार, सूरज कुमार आदि ने बताया कि शहर में आधे घंटे की बारिश से जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. अधिकांश सड़क व नाले की ससमय सफाई नहीं होने का नतीजा है कि थोड़ी सी बारिश से पूरा शहर अस्त व्यस्त हो गया. शहर के राजेंद्र चौक, स्टेशन रोड, बखरी बस स्टैंड, नगर पालिका रोड पूर्वी केबीन ढाला रोड, अस्पताल रोड, गोशाला रोड आदि मार्गों पर चलना दूभर हो गया है. वहीं सड़क पर जमे पानी व कीचड़ से वाहन चालक फिसलन के शिकार हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version