अभाविप ने किया एनएच जाम
पुलिस ने जाम कर रहे छात्रों को लिया हिरासत मेंफोटो है 8 मेंकैप्सन- सड़क जाम कर रहे अभाविप के कार्यकर्ताओं को समझाते सीओ व थानाध्यक्ष खगडि़या. जदयू सरकार शिक्षा नीति के खिलाफ सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने नगर का भ्रमण कर राज्य सरकार के विरोध में नारे लगाये. साथ ही […]
पुलिस ने जाम कर रहे छात्रों को लिया हिरासत मेंफोटो है 8 मेंकैप्सन- सड़क जाम कर रहे अभाविप के कार्यकर्ताओं को समझाते सीओ व थानाध्यक्ष खगडि़या. जदयू सरकार शिक्षा नीति के खिलाफ सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने नगर का भ्रमण कर राज्य सरकार के विरोध में नारे लगाये. साथ ही शहर के दुकानों को बंद कराया. छात्रों ने एनएच 31 को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे छात्रों को अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार सिन्हा तथा थानाध्यक्ष महेश कुमार ने समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्र डटे रहे. पुलिस ने सभी छात्रों को हिरासत में लिया. देर शाम सभी को मुक्त कर दिया गया. नगर मंत्री सह प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अंकित सिंह चंदेल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं एनएच को जाम कर दिया. देखते ही देखते एनएच 31 पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आंदोलन में अभाविप के निलेश कुमार, विपिन यादव, प्रीतम यादव, राकेश कुमार, नीतिन कुमार, गोलू सिंह, मोनू , मुकेश यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.