शिक्षकों के समर्थन में सड़क पर उतरे युवा शक्ति के कार्यकर्ता

फोटो है 17 मेंकैप्सन- मोटरसाइकिल जुलूस निकालते नगर सभापति के साथ युवा शक्ति के कार्यकर्ता खगडि़या. नियोजित शिक्षकों के समर्थन में युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली साथ ही विभिन्न स्कूलों में जाकर स्कूल में पठन पाठन को बंद कराया. जुलूस शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए बलुआही बापू मध्य विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 11:03 PM

फोटो है 17 मेंकैप्सन- मोटरसाइकिल जुलूस निकालते नगर सभापति के साथ युवा शक्ति के कार्यकर्ता खगडि़या. नियोजित शिक्षकों के समर्थन में युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली साथ ही विभिन्न स्कूलों में जाकर स्कूल में पठन पाठन को बंद कराया. जुलूस शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए बलुआही बापू मध्य विद्यालय में सभा में तब्दील हो गया. सभा की अध्यक्षता नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने की. सभा को संबोधित करते हुए सभापति ने कहा कि शिक्षकों की मांग जायज है. इस मांग को हर हाल में पूरा करना होगा. उन्होंने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन की मांग जायज है. वहीं सभा को संबोधित करते हुए युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि पूरे बिहार में युवा शक्ति का हर साथी नियोजित शिक्षकों के संवेदना के साथ है और आज इसी का प्रतिफल है कि युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर पूरे बिहार के सभी जिले में युवा शक्ति शिक्षक के साथ सड़क पर उतरे हैं. अपने संबोधन में प्रदेश महासचिव दीपक चंद्रवंशी ने कहा कि युवा शक्ति जो भी लड़ाई लड़ती है उसे अंजाम तक जरूर पहुंचाती है. जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ हैं. जुलूस में शिवराज यादव, अमित भास्कर, हसमत अली उर्फ गुडु, रविंद्र पटेल, राम बहादुर सदा,संजय सिंह, आलम राही, अफरोज आलम, सुनी चौरसिया, अभय कुमार गुड्डू , राजन मालाकार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version