नगर सभापति ने किया नियोजन पत्र का वितरण

फोटो है 9 मेंकैप्सन- अभ्यर्थी को नियोजन पत्र देते सभापति.प्रतिनिधि, खगडि़या नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने मंगलवार को अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया. नगर परिषद सभागार में नगर सभापति ने प्राथमिक व मध्य विद्यालय के लिए चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया. नगर सभापति, उप सभापति राज कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 10:03 PM

फोटो है 9 मेंकैप्सन- अभ्यर्थी को नियोजन पत्र देते सभापति.प्रतिनिधि, खगडि़या नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने मंगलवार को अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया. नगर परिषद सभागार में नगर सभापति ने प्राथमिक व मध्य विद्यालय के लिए चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया. नगर सभापति, उप सभापति राज कुमार फोगला, कार्यपालक पदाधिकारी सुधीर कुमार ने अभ्यथर्थियों के बीच नियोजन पत्र वितरित करते हुए विद्यालय में शिक्षकों के भूमिका की जानकारी दी. नगर सभापति श्री यादव ने बताया कि मध्य विद्यालय के लिए एक शिक्षक पवन कुमार को गणित विषय के लिए नियोजन पत्र दिया गया. जबकि प्राथमिक विद्यालय के लिए तीन अभ्यर्थी अंशुमन कुमार, विकास कुमार, पूजा कुमारी को नियोजन पत्र दिया गया. नियोजन पत्र वितरण के बाद कर्मियों द्वारा विद्यालय का आवंटन भी कर दिया गया. ज्ञात हो कि नगर परिषद में प्राथमिक व मध्य विद्यालय के लिए शिक्षकों का नियोजन कर दिया गया है. जबकि माध्यमिक विद्यालय में अभ्यर्थियों से काउंसलिंग लिया गया तथा उच्चतर माध्यमिक में नियोजन के लिए 21 रिक्त के विरुद्ध मात्र दो अभ्यर्थियों ने काउंसेलिंग कराया है. नगर परिषद में उच्चतर माध्यमिक के अधिकांश पद रिक्त रह गये हैं. जबकि माध्यमिक शिक्षक के लिए 17 रिक्त के विरुद्ध 190 अभ्यर्थियों ने काउंसेलिंग कराया है.

Next Article

Exit mobile version