अखंड रामधुन यज्ञ का आयोजन
परबत्ता. प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय कन्हैयाचक परबत्ता के मैदान में अखंड रामधुन यज्ञ का आयोजन किया गया. प्रखंड के कन्हैयाचक, करना, बबराहा तथा डुमडि़या की मंडली ने अपने गायन से भक्तिमय माहौल बना दिया है. इसका आयोजन नारद यादव, विकास चौधरी, समेत दर्जनों नवयुवकों ने इसका आयोजन किया.
परबत्ता. प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय कन्हैयाचक परबत्ता के मैदान में अखंड रामधुन यज्ञ का आयोजन किया गया. प्रखंड के कन्हैयाचक, करना, बबराहा तथा डुमडि़या की मंडली ने अपने गायन से भक्तिमय माहौल बना दिया है. इसका आयोजन नारद यादव, विकास चौधरी, समेत दर्जनों नवयुवकों ने इसका आयोजन किया.