हनुमान जयंती पर निकाली शोभा यात्रा

फोटो है.11 व 12 कैप्सन: शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु व बाबा शिवनाथ.प्रतिनिधि, खगडि़यापरमपूज्य संत देवराहा बाबा के शिष्य शिवनाथ दासजी महाराज के नेतृत्व में शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर श्रद्धालु द्वारा शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा छठ्ठूलाल धर्मशाला से निकल कर नगर का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची. श्रद्धालु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 11:04 PM

फोटो है.11 व 12 कैप्सन: शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु व बाबा शिवनाथ.प्रतिनिधि, खगडि़यापरमपूज्य संत देवराहा बाबा के शिष्य शिवनाथ दासजी महाराज के नेतृत्व में शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर श्रद्धालु द्वारा शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा छठ्ठूलाल धर्मशाला से निकल कर नगर का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची. श्रद्धालु द्वारा जय श्री राम, हनुमान लला की जय तथा त्रिकाल दर्शी बाबा की जय का नारे लगाये जा रहे थे. इसके बाद वहां सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ हुआ व अखंड हरिनाम संर्कीतन की हुई. वहीं इस अनुष्ठान के बाद भंडारा का आयोजन किया गया. मौके पर अनिरूद्ध जालान, बजरंग दास, ललित सिंह, संजीव, धु्रव, प्रहलाद, देवेश, दिनेश प्रसाद, संतोष चौधरी, मोहन, संजीव, डॉ लालबिहारी आदि की अहम भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version