होमगार्ड जवानों का धरना आठ अप्रैल को
खगड़िया. आठ अप्रैल को होमगार्ड के जवान समाहरणालय के समक्ष महाधरना करेंगे. शनिवार को बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के स्थानीय गृह रक्षकों को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के रंजन कुमार ने की. इसमें प्रदेश समिति कार्यकारी अध्यक्ष देशबंधु आजाद ने भाग लिया. बैठक में उपस्थित गृह रक्षकों को उपाध्यक्ष अजय कुमार […]
खगड़िया. आठ अप्रैल को होमगार्ड के जवान समाहरणालय के समक्ष महाधरना करेंगे. शनिवार को बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के स्थानीय गृह रक्षकों को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के रंजन कुमार ने की. इसमें प्रदेश समिति कार्यकारी अध्यक्ष देशबंधु आजाद ने भाग लिया.
बैठक में उपस्थित गृह रक्षकों को उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र, अरुण यादव, सचिव कौशल किशोर यादव उपसचिव कौशल सिंह आदि ने संबोधित किया.
बैठक में उपस्थित गृह रक्षकों को संबोधित करते हुए रंजन कुमार ने कहा कि मांझी सरकार द्वारा गृह रक्षकों के दैनिक कर्तव्य भत्ता 300 रुपये के जगह 400 रुपये की गयी थी. तो खुशी हुई थी. लेकिन राजनीति के कारण गृह रक्षकों के उम्मीद पर पानी फेर दिया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 8 अप्रैल को समाहरणालय के समक्ष तथा 13 अप्रैल को बिहार विधानसभा को घेराव किया जायेगा.