खोजी कुत्ता हुआ नाकाम, फोरेंसिक टीम जांच में जुटी
फोटो है 16 में कैप्सन : जांच को जाती फोरेंसिक टीम घटना स्थल से बरामद तौलिया व चप्पल से भी खोजी कुत्ते नहीं पहुंच पाया अपराधियों तकफोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से जमा किये सुराग प्रतिनिधि, खगडि़यामोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता गांव में हुई एक बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में […]
फोटो है 16 में कैप्सन : जांच को जाती फोरेंसिक टीम घटना स्थल से बरामद तौलिया व चप्पल से भी खोजी कुत्ते नहीं पहुंच पाया अपराधियों तकफोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से जमा किये सुराग प्रतिनिधि, खगडि़यामोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता गांव में हुई एक बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में रविवार को पुलिस ने जांच के लिए हर तरकीब का इस्तेमाल कर लिया. इसके बाद भी पुलिस के हाथ खाली ही हैं. पहले तो पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद से अपराधियों तक पहुंचने की भरपूर कोशिश की. कुत्ते को अपराधियों का चप्पल व तौलिया सुंघा कर अपराधियों के पीछे दौड़ाया. लेकिन पानी रहने के कारण कुत्ते एक निश्चित स्थान तक जाकर बैठ जा रहा था. फिर भी एक कुत्ता सड़क की ओर और दूसरा खेत की ओर जहां पानी था वहां तक गया. पुलिस ने कई बार प्रयास किया कि कुत्ता वहां से आगे बढ़े लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. बाद में मौके पर पहुंचे फोरेंसिक विभाग के अधिकारी ओम प्रकाश व शहनवाज आलम ने घटना स्थल से कई महत्वपूर्ण सुराग जमा किये हैं. वहीं लोगों का कहना है कि इस मामले में पुलिस सख्ती के साथ जांच करते हुए दोषी लोगों को शीघ्र गिरफ्तार करे.