डीएवी में वैदिक चेतना शिविर संपन्न
खगडि़या. श्यामलाल डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं की 23 सदस्यीय टीम गोपालगंज के थावे स्थित एसएलडीवी स्कूल में वैदिक सांस्कृतिक और संस्कार शिविर में भाग ली. नेतृत्व प्राचार्य चंद्रमणि सिंह ने किया. छात्राओं में सीजे विदुषी, चंदा कुमारी, अंकिता अंचल, अदिति आस्था, सोनाली सिंह, प्रियंका पुष्पलता, प्रेमलता, स्नेहलता, श्रेया त्यागी ने भाग लिया. छात्रों […]
खगडि़या. श्यामलाल डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं की 23 सदस्यीय टीम गोपालगंज के थावे स्थित एसएलडीवी स्कूल में वैदिक सांस्कृतिक और संस्कार शिविर में भाग ली. नेतृत्व प्राचार्य चंद्रमणि सिंह ने किया. छात्राओं में सीजे विदुषी, चंदा कुमारी, अंकिता अंचल, अदिति आस्था, सोनाली सिंह, प्रियंका पुष्पलता, प्रेमलता, स्नेहलता, श्रेया त्यागी ने भाग लिया. छात्रों में विपिन कुमार, दीपक कुमार, शुभज्योति, श्री हर्ष, रवि कुमार, मृणाल वत्स, संजीव कुमार, उज्जवल राणा, प्रद्युम्न कुमार, आनंद गौरव, अक्षय कुमार, तथा युवराज सिंह ने भाग लिया. वैदिक चेतना शिविर में आयोजित डायरी लेखन प्रतियोगिता में डीएवी को दो पुरस्कार मिले एक द्वितीय पुरस्कार तथा दूसरा सांत्वना पुरस्कार. विद्यालय की ओर से शिक्षक मनोज कुमार सिंह, ज्योति कुमारी, सोनी कुमारी, अभिषेक कुमार तथा प्रवीण कुमार शर्मा बच्चों के साथ डीएवी गये और इन सभी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.