पथराव मामले में ढ़ाई सौ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज

खगडि़या. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर जाम हटाने गयी पुलिस पदाधिकारी पर पथराव व फायरिंग मामले में सीओ के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में सीओ प्रदीप कुमार सिन्हा के आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए 69 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जबकि 150 अज्ञात लोगों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 11:04 PM

खगडि़या. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर जाम हटाने गयी पुलिस पदाधिकारी पर पथराव व फायरिंग मामले में सीओ के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में सीओ प्रदीप कुमार सिन्हा के आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए 69 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जबकि 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी की पुष्टि करते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुनील सहनी ने करते हुए बताया कि बीते 5 अप्रैल को सोनवर्षा में दो पक्षों के बीच जम कर भूमि विवाद के बाद एक पक्ष के लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. जाम को हटाने के लिए गये एसडीओ, एसडीपीओ सहित कई पुलिस पदाधिकारी पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया था. इतना नहीं जाम में स्वयं डीएम राजीव रोशन भी फंसे हुए थे.

Next Article

Exit mobile version