प्रेमी के वियोग में आत्महत्या का प्रयास
खगडि़या. सदर प्रखंड के लाभगांव के एक युवक ने प्रेमी के वियोग में सोमवार को आत्महत्या का प्रयास किया. लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से उसे बचा लिया गया . लोगों ने इलाज के लिए उसे निजी क्लिनिक में भरती कराया . युवक की पहचान भोला कुमार के रुप में की गयी. युवक के मित्र […]
खगडि़या. सदर प्रखंड के लाभगांव के एक युवक ने प्रेमी के वियोग में सोमवार को आत्महत्या का प्रयास किया. लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से उसे बचा लिया गया . लोगों ने इलाज के लिए उसे निजी क्लिनिक में भरती कराया . युवक की पहचान भोला कुमार के रुप में की गयी. युवक के मित्र निलेश यादव ने बताया कि भोला का गांव के ही एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. उल्लेखनीय है कि युवती के पिता कौशल ठाकुर द्वारा उक्त युवक के विरुद्ध छेड़खानी का मामला दर्ज कराया था.