खगड़िया. अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला सोमवार को राजेंद्र चौक पर फूंका गया.
कार्यक्रम में बिहार राज्य किसान सभा के अध्यक्ष गुणोश्वर प्रसाद, सचिव रवींद्र यादव, राज्य परिषद सदस्य, विपिन चंद्रमणि एवं अन्य किसान नेताओं के अलावा सीपीआई के जिलामंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह , जिला परिषद सदस्य कृष्ण कुमार शर्मा, चमक लाल यादव गणोश शर्मा, चंद्रकिशोर यादव आदि मौजूद थे.