नगर पंचायत में नहीं है एक भी पार्क

गोगरी. नगर पंचायत गोगरी जमालपुर में कहीं भी पार्क नहीं है. इसकी कमी नगर पंचायत के लोगों को खलती रहती है. वहीं इस दिशा में नगर पंचायत द्वारा कोई पहल ही नहीं हुई है. पार्क के आभाव के करण लोगों को मॉर्निंग वाक भी सड़कों व गलियों में करना पड़ता है अथवा किसी मैदान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 11:04 PM

गोगरी. नगर पंचायत गोगरी जमालपुर में कहीं भी पार्क नहीं है. इसकी कमी नगर पंचायत के लोगों को खलती रहती है. वहीं इस दिशा में नगर पंचायत द्वारा कोई पहल ही नहीं हुई है. पार्क के आभाव के करण लोगों को मॉर्निंग वाक भी सड़कों व गलियों में करना पड़ता है अथवा किसी मैदान में जाना पड़ता है. अगर बच्चे घूमने की जिद कर दें, तो लोगों को बाजार की सड़कों पर ही प्रदूषण की बीच घूमाना पड़ता है. वहीं पार्क के अभाव में किसी खास दिनों में लोगों को पिकनिक मनाने के लिए जगह ढूंढ़ने से भी नहीं मिल पाती है. नगर पंचायत वासियों की माने तो लोगों को साधरण सुविधा तो मिल नहीं रही नगर पंचायत पार्क की ओर क्या ध्यान देगी. इधर नगर पंचायत अधिकारी सुनील कुमार की माने तो नगर पंचायत में जमीन की गंभीर समस्या है. नगर पंचाय के पास जमीन ही नहीं है. जिस कारण विवाह भवन हाट बाजार लगाने, स्टैंड निर्माण आदि में भी समस्या हो रही है. इसके लिए भूमि अधिग्रहण करने की योजना बनायी गयी है. पार्क के लिए जमीन अधिग्रहण करना तो और मुश्किल होगा.

Next Article

Exit mobile version