गैस वितरण की व्यवस्था से हर कोई है परेशान

गोगरी. अनुमंडल क्षेत्र में गैस एजेंसी संचालकों द्वारा बरती जा रही मनमानी से उपभोक्ता परेशान हैं, क्योंकि सरकारी स्तर पर लोगों को सुलभता से गैस उपलब्ध कराने की हर योजना विफल हो रही है. गैस लेने को लेकर उपभोक्ता गैस एजेंसियों का चक्कर लगाते रहते हैं. गोगरी में इजी गैस सिस्टम की बात करें तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 11:04 PM

गोगरी. अनुमंडल क्षेत्र में गैस एजेंसी संचालकों द्वारा बरती जा रही मनमानी से उपभोक्ता परेशान हैं, क्योंकि सरकारी स्तर पर लोगों को सुलभता से गैस उपलब्ध कराने की हर योजना विफल हो रही है. गैस लेने को लेकर उपभोक्ता गैस एजेंसियों का चक्कर लगाते रहते हैं. गोगरी में इजी गैस सिस्टम की बात करें तो यहां एजेंसियों के काउंटर से या आनलाइन बुकिंग कराये गैस कब मिलेगा यह कहना मुश्किल है. किसी को सात दिन बाद तो किसी को पंद्रह बीस दिन के बाद भी गैस नहीं मिल पाता है. जिसे लेकर उपभोक्ता प्राय: हंगामा भी खड़ा करते रहते हैं. उपभोक्ताओं की माने तो उपभोक्ता को गैस मुहैया कराए जाने का यहां कोइ नियम हीं नहीं है. इसे लेकर अगर कोई नियम है भी तो उसका पालन यहां नहीं होता हैं. और अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं देते है. शिकायत बाद तो थोड़ा ध्यान दिया जाता है पुन: वहीं हाल हो जाता है. वहीं गैस ऐजेंसी संचालकों की माने तो एजेंसी का संचाल नियम के तहत हीं की जाती है. समय पर गैस एजेंसी में गैस उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण उपभोक्ता को बुकिंग के समय के अनुसार गैस उपलब्ध नहीं हो पाती है. अगर कंपनी नियमित व उपभोक्ता की संख्यो के अनुसार गैस उपलब्ध कराती रहेगी तो ऐसी समस्या नहीं होगी. इधर एसडीओ संतोष कुमार ने बताया कि वे मामले को देख रहे हैं. जल्द ही सुधार दिखेगा.

Next Article

Exit mobile version