अभ्यर्थियों को मिला नियोजन पत्र
फोटो है 7 मेंकैप्सन- नियोजन पत्र वितरित करते नगर सभापतिखगडि़या. नगर परिषद के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया. इससे पहले पैनल निर्माण समिति की बैठक हुई. बैठक में चयनित अभ्यर्थियों का नियोजन पत्र तैयार किया गया. नगर सभापति ने चयनित […]
फोटो है 7 मेंकैप्सन- नियोजन पत्र वितरित करते नगर सभापतिखगडि़या. नगर परिषद के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया. इससे पहले पैनल निर्माण समिति की बैठक हुई. बैठक में चयनित अभ्यर्थियों का नियोजन पत्र तैयार किया गया. नगर सभापति ने चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र वितरित करते हुए कहा कि शिक्षकों की पहचान शिक्षा से ही मिलती है. शिक्षा का दान देने से शिक्षा घटती नहीं है. इसलिए नियोजित शिक्षक व शिक्षिका संकल्प ले कि वे बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षक के लिए अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र का वितरण के दौरान नियोजित अभ्यर्थी रूबी कुमारी सहित 17 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया गया. मौके पर हेमा भारती मनोनीत सदस्य पैनल निर्माण समिति ,नगर कार्यपालक पदाधिकारी सुधीर कुमार, सुरेश साहु, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि नगर परिषद में माध्यमिक शिक्षक के लिए कुल 17 रिक्त पद एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक के लिए कुल 21 रिक्त पद है. नियोजन पत्र वितरण कि अवसर पर अभिमन्यु सिंह, प्रभारी सहायक ,सहायक शिक्षक अनिल कुमार भी उपस्थित थे.