10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी कैमरे ने कम की बिजली की फिजूलखर्ची

खगडि़या. समाहरणालय ेक विभिन्न कार्यालयों में लगे सीसीटीवी कैमरे ने लापरवाह कर्मियों ही नहीं, बल्कि फिजूल खर्ची पर भी लगाम लगायी है. सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद अब कार्यालय में न तो अनावश्यक भीड़ लगती है और न ही बगैर काम के कर्मी कार्यालय छोड़ते हैं. इसके अलावा एक और फायदा देखने को मिल रहा […]

खगडि़या. समाहरणालय ेक विभिन्न कार्यालयों में लगे सीसीटीवी कैमरे ने लापरवाह कर्मियों ही नहीं, बल्कि फिजूल खर्ची पर भी लगाम लगायी है. सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद अब कार्यालय में न तो अनावश्यक भीड़ लगती है और न ही बगैर काम के कर्मी कार्यालय छोड़ते हैं. इसके अलावा एक और फायदा देखने को मिल रहा है. अब कार्यालय में रोशनी उपलब्ध रहने के बावजूद ट्यूब लाइट नहीं जलती है और न ही बगैर जरूरत के पंखे चलाये जाते हैं. विभागीय सूत्रों के मुताबिक डीएम इन दिनों सीसीटीवी कैमरे के जरिये कार्यालयों के कर्मियों के साथ-साथ लाइट एवं पंखे पर भी नजर रख रहे हैं. दिन में ट्यूब लाइट जलाने वाले कर्मियों को बुला कर अनावश्यक बिजली खपत नहीं करने की सलाह दी जा रही है. एक से अधिक पंखे चलाने वालों पर डीएम नजर रख रहे हैं. पहले जिस टेबुल पर कर्मी मौजूद नहीं रहते थे, वहां भी पंखे चलते रहते थे. इस पर डीएम ने अब रोक लगायी है. जानकारी के मुताबिक अब कार्यालय के प्रधान सहायक एवं अन्य कर्मी भी कार्यालय आने के साथ ही इन दोनों चीजों पर ध्यान दे रहे हैं. अब कार्यालय में बगैर काम के न तो पंखे चलाये जाते हैं और न ही ट्यूब लाइटें जलायी जाती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें