दबंगई: दियारा में फसल काटने को ले दो पक्ष आमने-सामने, गोलीबारी में एक घायल

खगड़िया: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर दियारा में मंगलवार की दोपहर दो पक्षों के बीच फसल काटे जाने को लेकर जम कर गोली बारी हुई. गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया. उक्त गांव में पूर्व मुखिया निरंजन चौधरी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 8:27 AM
खगड़िया: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर दियारा में मंगलवार की दोपहर दो पक्षों के बीच फसल काटे जाने को लेकर जम कर गोली बारी हुई. गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया. उक्त गांव में पूर्व मुखिया निरंजन चौधरी व भरत राय के बीच एक भू-खंड पर लगी फसल को लेकर विवाद चल रहा है. उक्त भू खंड पर दोनों ही पक्ष अपना-अपना दावा पेश कर रहे हैं.

मंगलवार को दोनों ही पक्ष वहां हथियार से लैस होकर फसल काटने के लिए पहुंच गये. इसके बाद दोनों ही ओर से गोलियां चलने लगीं. गोलीबारी में बबलू राय घायल हो गये. उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि गोली बारी की घटना की खबर पाकर पुलिस भी घटना स्थल की तरफ गयी, लेकिन तब तक वहां से दोनों ही पक्ष के लोग भाग खड़े हुए. लोगों का कहना है कि यदि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो आगे बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. दोनों ही पक्ष उक्त भूमि पर अपना दावा पेश कर रहे हैं. इस मामले का कानूनी रूप से हल नहीं निकाल कर अपने बदौलत कब्जा करने का प्रयास किया रहा है. इस घटना के पूर्व हुआ विवाद इसका उदाहरण है. पुलिस सूचना मिलने के बाद सक्रिय हुई, लेकिन मौके से दोनों पक्ष खिसक लिये थे.

दो दिन पूर्व भी पुलिस पर चलायी थी गोली
बीते रविवार को भी दोनों पक्षों के बीच जम कर विवाद हुआ था. तब बहियार में गोली चली थी. इसके बाद आक्रोशित होकर एक पक्ष के लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. जाम को समाप्त कराने के लिए गयी पुलिस पर जाम कर रहे लोगों ने पथराव व फायरिंग की थी. पुलिस की तरफ से भी हवाई फायरिंग करते हुए जाम कर रहे लोगों को वहां से हटाया गया था. बाद में सदर अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार सिन्हा के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 219 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की थी.

Next Article

Exit mobile version