डीएम ने मांगी सरकारी जमीन की सूची

खगड़िया: मंगलवार को डीएम राजीव रोशन ने सभी सीओ के साथ बैठक कर सरकारी गैर मजरूआ खास एवं गैर मजरूआ आम जमीन की सूची जिला स्तर पर भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बरार एवं गंगशिकस्त जमीन सरकारी मानी जायेगी. ऐसे जमीन का बिहार सरकार के नाम पर खाता खोला जाये. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 8:27 AM
खगड़िया: मंगलवार को डीएम राजीव रोशन ने सभी सीओ के साथ बैठक कर सरकारी गैर मजरूआ खास एवं गैर मजरूआ आम जमीन की सूची जिला स्तर पर भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बरार एवं गंगशिकस्त जमीन सरकारी मानी जायेगी. ऐसे जमीन का बिहार सरकार के नाम पर खाता खोला जाये.
उन्होंने कहा कि ऐसी जमीन पर दखल करने वाले लोगों के नाम पर खाता नहीं खोला जाये. इस कार्य में कोताही बरतने वाले के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की बात उन्होंने कही. बैठक में सर्वे कार्य भी समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान यह बातें सामने आयी कि सर्वे का कार्य काफी धीमा चल रहा है.

बैठक में उपस्थित प्रभारी पदाधिकारी बंदोबस्त राजेश कुमार ने डीएम को सर्वे कार्य की प्रगति रिपोर्ट सौंपी. जिसमें यह बातें सामने आयी कि कार्य काफी धीमा चल रहा है. बैठक में उपस्थित पदाधिकारी ने डीएम को सर्वे कार्य में हो रही परेशानी से भी अवगत कराया. मौके पर सभी सीओ, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सहित सर्वे कार्य में लगाये गये कानूनगो उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version