प्रत्येक शनिवार मनेगा बचपन दिवस
परबत्ता. प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रत्येक शनिवार को बचपन दिवस मनाये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है. इसके तहत गर्भवती महिलाओं, घातृ माताओं एवं किशोरी बालिकाओं के सर्वागीन विकास हेतु मानसिक ,शारीरिक ,सामाजिक तथा स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम अलग अलग विषयों पर मनाया जायेगा. समेकित बाल विकास परियोजना के निदेशक के पत्रांक 165 दिनांक 16 […]
परबत्ता. प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रत्येक शनिवार को बचपन दिवस मनाये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है. इसके तहत गर्भवती महिलाओं, घातृ माताओं एवं किशोरी बालिकाओं के सर्वागीन विकास हेतु मानसिक ,शारीरिक ,सामाजिक तथा स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम अलग अलग विषयों पर मनाया जायेगा. समेकित बाल विकास परियोजना के निदेशक के पत्रांक 165 दिनांक 16 जनवरी के अनुसार गर्भावस्था के दौरान, देखभाल, नवजात शिशु की देखभाल, छ माह पर उपरी आहार तथा एनीमिया, स्वच्छता ,संतुलित आहार आदि की जानकारी देकर इसे मनाना है. सीडीपीओ कुमार वर्तिका सुमन ने बताया कि परियोजना केंद्रों पर प्रत्येक शनिवार इसे मनाना आवश्यक है.