121 बंदियों को किया जा रहा है साक्षर
खगडि़या. स्थानीय मंडल कारा में निरक्षर बंदियों को साक्षर करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान प्रेरणा योजना के तहत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है. इस योजना के तहत चिह्नित 121 बंदियों को साक्षर किया जा रहा है. कारा मंडल अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि साक्षर करने के बाद इन […]
खगडि़या. स्थानीय मंडल कारा में निरक्षर बंदियों को साक्षर करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान प्रेरणा योजना के तहत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है. इस योजना के तहत चिह्नित 121 बंदियों को साक्षर किया जा रहा है. कारा मंडल अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि साक्षर करने के बाद इन बंदियों की परीक्षा ली जायेगी. उत्तीर्ण करने वाले बंदियों को अगले सत्र की तैयारी शुरू कारायी जायेगी.