स्कूल में चार लाख रुपये का गबन
एचएम पर दर्ज की जायेगी प्राथमिकी : बीइओजांच के बाद हुआ मामले का खुलासाप्रतिनिधि, अलौलीप्राइमरी स्कूल सतछट्टा की जांच के क्रम चार लाख रुपये गबन का मामला उजागर हुआ है. छात्रों एवं अभिभावकों के लिखित आवेदन पर एसडीओ सुनील कुमार के निर्देश पर बीइओ मेयार आलम ने बुधवार को जांच की. बीइओ ने बताया कि […]
एचएम पर दर्ज की जायेगी प्राथमिकी : बीइओजांच के बाद हुआ मामले का खुलासाप्रतिनिधि, अलौलीप्राइमरी स्कूल सतछट्टा की जांच के क्रम चार लाख रुपये गबन का मामला उजागर हुआ है. छात्रों एवं अभिभावकों के लिखित आवेदन पर एसडीओ सुनील कुमार के निर्देश पर बीइओ मेयार आलम ने बुधवार को जांच की. बीइओ ने बताया कि वर्ष 2013-2014 की छात्रवृत्ति राशि मद के दो लाख 13600 रुपये समेत अन्य मद समेत कुल चार लाख रुपये के गबन की बात सामने आयी है. जांच क्रम में एचएम राजेश कुमार बगैर सूचना के दो दिन से अनुपस्थित पाये गये एवं मोबाइल पर भी बात नहीं किये. शिक्षा समिति के सचिव संजीवनी देवी ने बताया कि राशि का उठाव कब हुआ, यह उनकी जानकारी में नहीं है. 10 दिन पूर्व ही एमडीएम में जांच के दौरान अनियमितता पाये जाने पर खाता संचालन बंद कर दिया गया था. बीइओ मेयार आलम ने बताया कि एचएम पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जांच क्रम से ही स्कूल के वरीय शिक्षक दिनेश हिमांशु को स्कूल संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उसके लिए आदेश पत्र भेजा जा रहा है. वहीं सभी बैंक के शाखा प्रबंधक को स्कूल के खाता संचालन बंद कर देने का पत्र भेजा गया है.