फोटो है 11 व 12 मेंकैप्सन- बस स्टैंड के समीप सड़क पर लगा वान व जाम का दृश्यखगडि़या. बस स्टैंड के समीप एनएच 31 पर वाहन चालकों द्वारा यत्र तत्र वाहन लगा कर सवारी को ढोया जा रहा है. इसके कारण अप्रिय घटना होने की आशंका बनी रहती है. परिवहन विभाग का वाहन चालकों पर कोई नियंत्रण नहीं है. बीते तीन माह पूर्व इसी कारण से दो लोगों की मौत स्टैंड के समीप एनएच पर हो गयी थी. सड़क पर वाहन लगाने से रोजाना लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. वहीं एनएच 31 पर प्राय: जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. खास कर बड़ी वाहन चालकों को इस परेशानी का सामना रोजाना करना पड़ता है. स्थानीय पंकज सिंह, शिवम , राज कुमार आदि ने बताया कि सड़क किनारे वाहन चालक अपनी वाहन को खड़ी कर यात्री को जबरन गाड़ी मे चढ़ाने का करते हैं. इससे कभी भी सड़क पर वाहनों में चढ़ने व उतरने के दौरान बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं बलुआही स्थित बस स्टैंड में वाहनों की संख्या नगन्य देखी जा रही है. अधिकतर वाहन चालक सड़कों पर ही वाहन लगा कर चढ़ाने व उताने का काम करते देखे जाते हैं. वहीं पुलिस प्रशासन को ऐसे वाहन चालों पर नकेल कसे जाने की जरूरत है. जिससे वाहन चालक सड़क छोड़ कर अपनी वाहन बस स्टैंड में लगा कर यात्रियों को चढ़ाने व उतारने का काम करें.
सवारी वाहन बन रहे जाम का कारण
फोटो है 11 व 12 मेंकैप्सन- बस स्टैंड के समीप सड़क पर लगा वान व जाम का दृश्यखगडि़या. बस स्टैंड के समीप एनएच 31 पर वाहन चालकों द्वारा यत्र तत्र वाहन लगा कर सवारी को ढोया जा रहा है. इसके कारण अप्रिय घटना होने की आशंका बनी रहती है. परिवहन विभाग का वाहन चालकों पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement