अलग-अलग हादसों में दो की मौत, छह घायल
छातापुर: भीमपुर थाना से आधा किमी पश्चिम एनएच-57 पर मंगलवार की रात एक सफारी गाड़ी की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक एनएच -57 को जाम रखा. बाद में पुलिस पदाधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद जाम समाप्त हुआ. […]
भीमपुर वार्ड नंबर-02 निवासी खेमराज स्वर्णकार (48) मंगलवार की रात बाइक से घर जा रहा थे, तभी नरपतगंज की ओर से आ रही टाटा सफारी संख्या (एचआर 26 बीक्यू/7941) की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुर्घटना में बाइक सफारी के नीचे फंस गयी, जिससे वह काफी दूर तक घिसटते रहे.
बाद में चालक द्वारा बाइक को अलग किये जाने के दौरान ग्रामीणों ने चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. टाटा सफारी में शराब की बोतल भी पायी गयी. सूचना के बाद थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार एवं ललितग्राम ओपी प्रभारी ब्रजेश कुमार चौहान घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आक्रोशित ग्रामीणों को समझा कर जाम समाप्त कराया. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वाहन को जब्त कर चालक मो आशिक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मृतक व्यक्ति के पुत्र अजय कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है.