भाषण सुनने के लिए धूप में भी डटे रहे लोग
खगडि़या. तपती धूप में भी सांसद पप्पू यादव का भाषण सुनने के लिए लोग डटे रहे. तपती धूप में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ-साथ हजारों की संख्या में लोग भाषण सुनने के लिए डटे रहे. प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी बार-बार लोगों को बैठने की अपील करते नजर आ रहे थे. सांसद ने ताली बजाने से […]
खगडि़या. तपती धूप में भी सांसद पप्पू यादव का भाषण सुनने के लिए लोग डटे रहे. तपती धूप में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ-साथ हजारों की संख्या में लोग भाषण सुनने के लिए डटे रहे. प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी बार-बार लोगों को बैठने की अपील करते नजर आ रहे थे. सांसद ने ताली बजाने से किया मनासांसद पप्पू यादव के भाषण पर जब लोग बीच-बीच में ताली बजा कर समर्थन का इजहार कर रहे थे, तब श्री यादव ने लोगों को ताली नहीं बजाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि मेरे भाषण पर ताली बजाने से आपकी समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता है. आपको अपनी समस्या के लिए खुद आगे आना होगा. अपने अधिकार की लड़ाई आपको ही लड़नी होगी. आपकी आवाज को सरकार तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है. गाजे बाजे के साथ किया गया स्वागत सांसद पप्पू यादव का स्वागत कार्यकर्ताओं ने रणखेत के मैदान में गाजे-बाजे के साथ किया. श्री यादव के आते ही कार्यकर्ताओं का जोश दोगुना हो गया. युवा शक्ति के कार्यकर्ता श्री यादव का स्वागत पूरे जोश के साथ किये.