अपहृत बरामद आरोपी गिरफ्तार
खगडि़या. पोरा ओपी क्षेत्र के पोरा गांव से अपहरण किये गये दो मजदूर को पुलिस ने मालदह से बरामद कर लिया. एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा ने बताया कि दो मजदूर को नौकरी दिलाने के लिए मालदह ले गया.और वहां अपहरण कर कार्य कराया जा रहा था. उक्त मामले में मजदूर के परिजनों द्वारा अपहरण […]
खगडि़या. पोरा ओपी क्षेत्र के पोरा गांव से अपहरण किये गये दो मजदूर को पुलिस ने मालदह से बरामद कर लिया. एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा ने बताया कि दो मजदूर को नौकरी दिलाने के लिए मालदह ले गया.और वहां अपहरण कर कार्य कराया जा रहा था. उक्त मामले में मजदूर के परिजनों द्वारा अपहरण कर लिये जाने का मामला दर्ज कराया था.पोरा ओपी पुलिस द्वारा मालदह से मजदूरों को मुक्त करा कर अपहरण कर्ता मो ओवेद को गिरफ्तार किया गया.