प्रमाणीकरण परीक्षा को ले कार्यशाला

खगड़िया: जिला लोक शिक्षा समिति के सभागार में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में नव साक्षर प्रमाणीकरण परीक्षा के सफल संचालन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला लगायी गयी. 19 अप्रैल को अक्षर आंचल योजना अंतर्गत होने वाली नव साक्षर की परीक्षा को लेकर बीइओ, केआरपी एवं कार्यक्रम समन्वयकों को कार्यशाला में कई जानकारियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 8:57 AM
खगड़िया: जिला लोक शिक्षा समिति के सभागार में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में नव साक्षर प्रमाणीकरण परीक्षा के सफल संचालन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला लगायी गयी. 19 अप्रैल को अक्षर आंचल योजना अंतर्गत होने वाली नव साक्षर की परीक्षा को लेकर बीइओ, केआरपी एवं कार्यक्रम समन्वयकों को कार्यशाला में कई जानकारियां दी गयी.

नव साक्षर प्रमाणीकरण परीक्षा में टोला सेवकों, शिक्षा स्वयंसेवकों के द्वारा संचालित चतुर्थ चरण की नव साक्षर महिलाएं भाग लेंगी. उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 750 साक्षरता केंद्रों की 15 हजार नव साक्षर इस परीक्षा में भाग लेंगी. संबंधित साक्षरता केंद्र का संकुल संसाधन केंद्र परीक्षा का मूल केंद्र व नव साक्षर महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रख कर उपकेंद्र भी बनाया गया है. परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र वाले विद्यालय को 8:30 बजे सुबह से 5 बजे शाम तक खुले रखने का निर्देश संबंधित प्रधानाध्यापक को दिया गया है.

वहीं कार्यक्रम समन्वयक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि एक मई को मजदूर दिवस के अवसर पर प्रत्येक पंचायत में भीटी द्वारा 30 केंद्र एवं प्रेरकों द्वारा दो साक्षरता केंद्र का संचालन शुरू किया जायेगा. कार्यशाला में राजकुमार सिंह, चंद्र प्रभा कुमारी, श्याम देव प्रसाद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version