कार्यकर्ता समागम को लेकर किया मंथन

खगड़िया: 14 अप्रैल को पटना में आयोजित होने वाली भाजपा कार्यकर्ता समागम तैयारी को लेकर भाजपाइयों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी ने की. श्री चौधरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव निकट है. सभी कार्यकर्ताओं को ताकत झोंक देनी चाहिए. प्रत्येक बूथ से पांच पांच पार्टी का कार्यकर्ता गांधी मैदान में आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 9:06 AM
खगड़िया: 14 अप्रैल को पटना में आयोजित होने वाली भाजपा कार्यकर्ता समागम तैयारी को लेकर भाजपाइयों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी ने की. श्री चौधरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव निकट है. सभी कार्यकर्ताओं को ताकत झोंक देनी चाहिए. प्रत्येक बूथ से पांच पांच पार्टी का कार्यकर्ता गांधी मैदान में आयोजित होने वाली बूथ स्तरीय समागम में भाग लेंगे. बीएलए टू एवं बूथ प्रभारी का भाग लेना अनिवार्य है.

उन्होंने कहा कि परबत्ता, गोगरी, गोगरी ग्रामीण, बेलदौर, चौथम में विधानसभा क्षेत्र समन्वयकों के सहयोग से जाने वालों का रजिस्ट्रेशन शुल्क संग्रहण का कार्य चल रहा है. खगड़िया विधानसभा क्षेत्र प्रभारी करूणोश मिश्र, अलौली विधानसभा क्षेत्र प्रभारी शत्रुघ्न भगत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जिला सदस्यता प्रभारी डॉ इंदू भूषण कुशवाहा ने टोल फ्री नंबर की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल तक नि: शुल्क सदस्य बन सकते हैं.

परबत्ता विधानसभा क्षेत्र समन्वयक रंजीत मिश्र, अल्पसंख्यक मोरचा के जिलाध्यक्ष कमरूल जमा, महिला मोरचा के जिलाध्यक्ष सुनिता देवी राय, अखिलेश सिंह, बालू लाल शौर्य, सुजीत राणा, राम सागर यादव आदि ने संबोधित किया.

वहीं महेशखूंट प्रतिनिधि के अनुसार जिले के भाजपा के सभी प्रखंड अध्यक्षों की बैठक आनंद चौधरी की अध्यक्षता में हुई. सर्व सम्मती से निर्णय लिया गया कि सभी सीट पर भाजपा अपनी उम्मीदवारी पेश करेगी. बैठक में गोगरी प्रखंड अध्यक्ष अरूण सिंह, बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष अनिल सोनी, चौथम प्रखंड अध्यक्ष निरंजन सिंह, मानसी प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौधरी, खगड़िया प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद यादव, अलौली प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव आदि ने अपना विचार रखा. वहीं युवा जिलाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह, राज्य परिषद सदस्य सिकेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version