घर पर गिरा बिजली का तार, बाल-बाल बचे
महेशखंूट. पकरैल पंचायत के गांधीनगर निवासी जनार्दन साह के घर पर बिजली का तार गिर गया. इस दौरान तार से कई लोग बाल-बाल बचे. ग्रामीणों ने बताया कि घर पर कई बार तार गिर चुका है. फिर भी बिजली विभाग के अधिकारी तार पर प्लास्टिक कवर नहीं लगा रहे हैं.
महेशखंूट. पकरैल पंचायत के गांधीनगर निवासी जनार्दन साह के घर पर बिजली का तार गिर गया. इस दौरान तार से कई लोग बाल-बाल बचे. ग्रामीणों ने बताया कि घर पर कई बार तार गिर चुका है. फिर भी बिजली विभाग के अधिकारी तार पर प्लास्टिक कवर नहीं लगा रहे हैं.