ट्रैक्टर से कुचल कर युवक की मौत
फोटो है 2 व 3 में कैप्सन : मृतक के लाश के पास विलाप करते परिजन व घटना का जायजा लेते अधिकारीगोगरी: थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर मिलकू टोला में ट्रैक्टर से कुचल कर एक युवक की मौत हो गयी. घटना गुरूवार की मध्य रात्रि के बाद की बतायी जाती है. जब भूसा अनलोड करने के […]
फोटो है 2 व 3 में कैप्सन : मृतक के लाश के पास विलाप करते परिजन व घटना का जायजा लेते अधिकारीगोगरी: थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर मिलकू टोला में ट्रैक्टर से कुचल कर एक युवक की मौत हो गयी. घटना गुरूवार की मध्य रात्रि के बाद की बतायी जाती है. जब भूसा अनलोड करने के बाद स्टार्ट होने के क्रम में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और सड़क से लगभग 50 मीटर की दूरी पर मचान पर सो रहे राजगीर सिंह के पुत्र धर्मवीर कुमार(20 वर्ष) को कुचल दिया. घटना के बाद चालक फरार बताया जाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार की मध्य रात्रि के बाद भूसे से लदा टैक्टर अनलोड हो रहा था. अनलोड होने के बाद जैसे ही ट्रैक्टर स्टार्ट हुआ चालक द्वारा अनियंत्रित हो गया. सड़क के बगल में गड्ढे में उतर गया और पास में ही मचान पर सो रहे युवक को कुचलते हुए बांस के बीटा में फंस कर रूक गया. ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलते ही गोगरी थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. बीडीओ रंजीत कुमार सिंह और एसडीपीओ संजय झा भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने कबीर अंत्येष्टि योजना से मुखिया को तीन हजार रुपए परिजन को देने का निर्देश दिया. घटना से गांव में शोक का माहौल है.