सड़क निर्माण से असंतुष्ट दिखे जांच अधिकारी
फोटो है 7 में कैप्सन : सड़क की जांच करते वरीय उपसमाहर्ता सुधीर कुमार एवं अन्यबेलदौर. साप्ताहिक जांच के क्रम में मनरेगा से बनी सड़क की जांच को डुमरी पनसलवा पंचायत में अधिकारियों ने दस्तक दिया. इस क्रम में अधिकारी सड़क के गुणवत्ता से पूर्णरुपेण संतुष्ट नहीं दिखे. मामला डुमरी पनसलवा के आजाद नगर में […]
फोटो है 7 में कैप्सन : सड़क की जांच करते वरीय उपसमाहर्ता सुधीर कुमार एवं अन्यबेलदौर. साप्ताहिक जांच के क्रम में मनरेगा से बनी सड़क की जांच को डुमरी पनसलवा पंचायत में अधिकारियों ने दस्तक दिया. इस क्रम में अधिकारी सड़क के गुणवत्ता से पूर्णरुपेण संतुष्ट नहीं दिखे. मामला डुमरी पनसलवा के आजाद नगर में मनरेगा योजना से बनी तीन अलग अलग सड़कों की भौतिक सत्यापन के क्रम में उजागर हुआ. जानकारी के मुताबिक वरीय उपसमाहर्ता सुधीर कुमार एवं आरडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता अशोक कुमार यादव के संयुक्त जांच टीम ने इस योजना के तहत आजाद नगर से सिपाही सिंह के खेत तक बनी 20 लाख की लागत से मिट्टी भर्राई के अलावा आठ लाख की लागत से बनने वाली सिंबल सिंह के खेत से इंद्रदेव साह के खेत तक एवं नंदन सिंह के खेत से धोबियाही तक जाने वाली लगभग सवा नौ लाख से बनने वाली सडक में मिट्टी भर्राई कार्य का स्थलीय जांच किया. इससे इस सड़क के स्थायित्व पर प्रश्नचिन्ह लग गया है एवं बरसात होने के साथ ही सड़क पर दी गई सभी मिट्टी के नीचे उतर आने का खतरा उत्पन्न हो गया है. अधिकारियों ने साप्ताहिक जांच के क्रम में आवास योजना के सात लाभार्थी जिसमें आजाद नगर में चार एवं पनसलवा में तीन लाभार्थी शामिल है का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद जांच अधिकारी प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड सह अंचल कार्यालयों के कार्यो की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया. योजनाओं के भौतिक सत्यापन के समय जेई परमानंद ठाकुर, सौरव कुमार, पीटीए राजकिशोर यादव एवं उदय कुमार सिंहा, आवास सहायक सुदेश कुमार, पीआरएस मुकेश कुमार कंचन उपस्थित थे.