सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत
खगडि़या. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर पेट्रोल पंप के पास हुए सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार रहीमपुर पंचखुट्टी सहनी टोला निवासी नेवा लाल सहनी की आठ वर्षीय पुत्री प्रीति सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान महेशखूंट की ओर जा रही कमांडर जीप ने उसे ठोकर […]
खगडि़या. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर पेट्रोल पंप के पास हुए सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार रहीमपुर पंचखुट्टी सहनी टोला निवासी नेवा लाल सहनी की आठ वर्षीय पुत्री प्रीति सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान महेशखूंट की ओर जा रही कमांडर जीप ने उसे ठोकर मार दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गयी. कमांडर ठोकर मारने के बाद घटना स्थल से भागने में सफल रहा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.