चेक नहीं अब पीएफएमएस के माध्यम से मिलेगी राशि
बेलदौर. आवास योजना के लाभार्थियों को अब खाते में राशि पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम के तहत मिलेगी. इससे जहां अब अधिकारियों को इस योजना के लाभार्थियों के राशि देने के लिए चेक काटने के झंझट से मुक्ति मिल गयी है. वहीं अब लाभार्थियों को इसका सीधा लाभ उन्हें बैंक खाते के माध्यम से मिलेगा. अब […]
बेलदौर. आवास योजना के लाभार्थियों को अब खाते में राशि पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम के तहत मिलेगी. इससे जहां अब अधिकारियों को इस योजना के लाभार्थियों के राशि देने के लिए चेक काटने के झंझट से मुक्ति मिल गयी है. वहीं अब लाभार्थियों को इसका सीधा लाभ उन्हें बैंक खाते के माध्यम से मिलेगा. अब तक राशि देने के लिए प्रखंड कार्यालय के द्वारा विभिन्न बैंकों को चेक काट कर लाभार्थियों की सूची व उनका बैंक खाता नंबर के साथ एडवाईस के माध्यम से खाते में राशि भेजी जाती थी. इससे इसमें कई तरह की त्रुटियां रह जाती थी. इससे जहां कार्यालय कर्मियों को कई तरह की संचिकाओं का संधारण करने के बाद चेक काटने के तकनीकी प्रक्रिया अपनाने में परेशानी हो रही थी. वहीं बैंक चेक क्लीयरेंस नहीं होने के बहाने बता कर लाभार्थियों के खाता में राशि हस्तांरित हो जाने के कई दिन बाद राशि का भुगतान करते थे. इससे लाभार्थी को कई दिनों तक प्रखंड एवं बैंक का चक्कर काटना पड़ता था. तब जाकर कहीं राशि मिल पाती थी.