खगडि़या. जिले में धान अधिप्राप्ति इस वर्ष भी लक्ष्य से काफी कम हुई है. पिछले वर्ष भी धान अधिप्राप्ति की उपलब्धि काफी बदतर थी और इस वर्ष भी स्थिति वही है. 5 माह से अधिक समय से इस जिले में धान की खरीदारी किसानों से की जा रही है. जबकि लक्ष्य से काफी कम धान की खरीदारी हो पायी है. विभागीय जानकारी के मुताबिक इस जिले में 55 हजार एमटी धान की खरीदारी का लक्ष्य क्रय एजेंसी यानी पैक्स तथा एसएफसी को दिया गया था.
25 नवंबर से अब तक इन दोनों एजेंसी के द्वारा मात्र 23 हजार एमटी ही धान की अधिप्राप्ति की गयी है. विभाग ने इन दोनों क्रय एजेंसी को 15 अप्रैल तक लक्ष्य के अनुरूप धान की खरीदारी करने का लक्ष्य दिया था. लेकिन इसके विपरीत आधे से भी कम लक्ष्य प्राप्त हुआ है. पैक्स ने 44 हजार एमटी तथा एसएफसी को 11 हजार एमटी धान की खरीदारी किसानों से करने का लक्ष्य दिया गया था.
पिछले वर्ष भी इन दोनों क्रय एजेंसी लक्ष्य पाने में असफल रहे थे. इस वर्ष भी शेष बचे 3 दिनों में 32 हजार एमटी धान की खरीदारी करना टेढ़ी खीर साबित हो सकती है. जानकारी के मुताबिक क्रय की गयी 4836 एमटी धान को राईस मील के पास भेजा गया था. राईस मील के द्वारा धान की कुटाई कर 4077 एमटी चावल लौटाया गया है.