सुदूर देहात में भी बन रही है सड़क : मेहता

फोटो है 16 में कैप्सन : नव निर्मित सड़क का उद्घाटन करते विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि, खगडि़याविधान परिषद के सोनेलाल मेहता ने सदर प्रखंड के बेला सिमरी पंचायत के गंज टोला में नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के बेला सिमरी पंचायत के अंतर्गत गंज टोला में मो तहसीन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 10:04 PM

फोटो है 16 में कैप्सन : नव निर्मित सड़क का उद्घाटन करते विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि, खगडि़याविधान परिषद के सोनेलाल मेहता ने सदर प्रखंड के बेला सिमरी पंचायत के गंज टोला में नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के बेला सिमरी पंचायत के अंतर्गत गंज टोला में मो तहसीन के घर से जफीरूदल रूद व डॉ मसीह घर होते हुए मसजिद तक बनने वाले पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया. सड़क का निर्माण पांच लाख रुपये की लागत से किया गया है. उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के कार्यकाल में बिहार का विकास हो रहा है. सुदूर देहात में भी सड़क बन रही है. उनके फंड का एक -एक रुपया क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित है. वहीं उन्होंने प्रखंड के कासिमपुर पंचायत अंतर्गत धुनियां ग्राम में अर्जुन मंडल के घर के निकट से पीएनडी पथ तक 10 लाख रुपये की लागत से बने पीसीसी पथ उद्घाटन किया. समारोह में जदयू राज्य सलाहकार समिति सदस्य सह पूर्व मुखिया अशोक सिंह, जिला परिषद के उपाध्यक्ष सुनील कुमार, जदयू जिला महासचिव शंभु झा, प्रकाश राम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version