विद्यालयों के समीप न हो शराब की दुकान : डीएम

खगडि़या. विद्यालयों के आस-पास एक भी शराब की दुकानें नहीं खुलने तथा जहां भी विद्यालय के समीप शराब की दुकानें चल रही है. अविलंब इसे हटाया जाये. उक्त बातें डीएम राजीव रोशन ने सोमवार को जिला समन्वयक समिति की बैठक में कही. उन्होंने पदाधिकारियों को जांच करने का भी निर्देश दिया. बैठक में डीएम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 11:04 PM

खगडि़या. विद्यालयों के आस-पास एक भी शराब की दुकानें नहीं खुलने तथा जहां भी विद्यालय के समीप शराब की दुकानें चल रही है. अविलंब इसे हटाया जाये. उक्त बातें डीएम राजीव रोशन ने सोमवार को जिला समन्वयक समिति की बैठक में कही. उन्होंने पदाधिकारियों को जांच करने का भी निर्देश दिया. बैठक में डीएम ने सभी सीओ को भूमिहीनों विद्यालयों के लिए अविलंब जमीन की खोज कर शिक्षा विभाग को जमीन मुहैया कराने का निर्देश दिया. ताकि जल्द ही विद्यालय का निर्माण आरंभ कराया जा सकें. बैठक में डीएम ओवर लोडिंग रोकने के भी निर्देश दिया. उन्होंने डीटीओ को ओवर लोड चल रहे वाहनों पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ नदियों के घाटों पर चलने वाले नावों का निबंधन कराने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि सरकारी अथवा गैर सरकारी किसी प्रकार की नाव बगैर निबंधन के नहीं चलायी जायेगी. उन्होंने विद्यालयों के वाहनों की भी जांच करने का निर्देश दिया. बगैर रजिस्ट्रेशन के किसी प्रकार की वाहन नहीं चलेगी. बिजली विभाग के पदाधिकारी को डीएम ने प्रतिदिन बिजली आपूर्ति व खर्च का लेखा-जोखा देने का निर्देश दिया. मौके पर एडीएम एमएच रहमान, डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, वरीय उपसमाहर्ता संजीव चौधरी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version