आंबेडकर जयंती पर नवभारत संघर्ष समिति ने चलाया सफाई अभियान
फोटो है 7 में कैप्सन : सफाई अभियान चलाते लोग प्रतिनिधि, गोगरीबाबा साहेब डॉ भीम राम आंबेडकर की जयंती को नवभारत संघर्ष समिति ने नये अंदाज में मनाने का निर्णय लिया. एक तरफ जहां लोग क्षेत्र में बाबा साहेब के तैल चित्र पर माल्यार्पण करने में जुटे थे, वहीं दूसरी ओर समिति के सदस्य क्षेत्र […]
फोटो है 7 में कैप्सन : सफाई अभियान चलाते लोग प्रतिनिधि, गोगरीबाबा साहेब डॉ भीम राम आंबेडकर की जयंती को नवभारत संघर्ष समिति ने नये अंदाज में मनाने का निर्णय लिया. एक तरफ जहां लोग क्षेत्र में बाबा साहेब के तैल चित्र पर माल्यार्पण करने में जुटे थे, वहीं दूसरी ओर समिति के सदस्य क्षेत्र में सफाई अभियान चला रहे थे. सदस्यों ने मंगलवार को सफाई के लिए सबसे पहले भगवान उच्च विद्यालय के मैदान को चुना, जहां काफी गंदगी फैली थी. अधिकारी से लेकर खिलाड़ी रोज सुबह मॉर्निंग वाक के दौरान मैदान में पहुंचते तो जरूर थे, लेकिन सफाई के प्रति किसी ने आज तक रुचि नहीं ली. नवीन कुमार के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के तहत दर्जन भर सदस्यों ने मैदान से कूड़ा कचरा आदि हटाया. नवीन कुमार ने बताया कि सफाई अभियान अनवरत जारी रहेगा.