नियोजित शिक्षकों की जारी रही हड़ताल

बेलदौर. संघ के आह्वान पर मंगलवार को भी प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षक हड़ताल रहे. आंदोलन को सफल बनाने के लिए पश्चिमी भाग के नियंत्रण की कमान प्रखंड शिक्षक संघ के अध्यक्ष शंकर सिंह, दक्षिणी भाग की कमान प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर कुमार संभाल रखे हैं. उत्तरी भाग के नियंत्रण की जिम्मेवारी अरविंद राम एवं सुशील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 10:04 PM

बेलदौर. संघ के आह्वान पर मंगलवार को भी प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षक हड़ताल रहे. आंदोलन को सफल बनाने के लिए पश्चिमी भाग के नियंत्रण की कमान प्रखंड शिक्षक संघ के अध्यक्ष शंकर सिंह, दक्षिणी भाग की कमान प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर कुमार संभाल रखे हैं. उत्तरी भाग के नियंत्रण की जिम्मेवारी अरविंद राम एवं सुशील कुमार यादव को को सौंपी गयी है. वहीं आंदोलनकारी शिक्षकों को जिला प्रवक्ता अरुण कुमार एवं मनीष सिंह ने आवश्यक दिशा निर्देश देकर आंदोलन को धारदार बनाने का आह्वान किया है. संघ के प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों ने मंगलवार को प्रखंड के सभी विद्यालयों का दौरा कर संकुलवार प्रतिनिधि प्रतिनियुक्त कर उनसे जिम्मेवारी के साथ डटे रहने की अपील की. शिक्षकों की हड़ताल के कारण ज्यादातर विद्यालयों में बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती नहीं मनायी जा सकी. बच्चे विद्यालय परिसर में खेलते नजर आये. नियोजित शिक्षकों के साथ-साथ नियमित शिक्षक भी विद्यालय से गायब रहे, जबकि आंबेडकर जयंती पर बच्चों को अन्य दिनों की तुलना बेहतर एमडीएम खिला कर बाबा साहेब जीवन चरित्र से शिक्षकों द्वारा अवगत कराये जाने का विभागीय निर्देश है. इससे बच्चे वंचित रह गये.

Next Article

Exit mobile version